खेल डैस्क : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों इंगलैंड में अपनी पढ़ाई पूरी करने में व्यस्त हैं। इसी दौरान समय समय पर वह अपने प्रशंसकों के लिए अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। इसी क्रम में सारा ने अब फ्लावर पावर नामक कैप्शन देकर दो फोटोज शेयर की हैं जोकि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। फोटो में सारा की क्यूट स्माइल तो देखने को मिलती है साथ ही उनके कानों के ऊपर लगा सफेद फूल उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हुए दिखता है। पहले देखें फोटोज-
सारा ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की फैंस ने इन्हें वायरल कर दिया। इसपर पहले 15 घंटों में ही तीन लाख से ज्यादा लाइक आ चुके थे। खास तौर पर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटीं। कनिका ने सारा की तस्वीर पर लिखा गार्जियस। इसी तरह क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा भी सारा की तस्वीर पर कमेंट करने से खुद नहीं रोक पाई। यही नहीं अन्य कमेंट्स में फैंस ने सारा की खूबसूरती की खूब तारीफ की।
सारा ने बीते दिनों लाल रंग की ड्रैस में नजर आई थी। एक डॉग के साथ मुस्कराती सारा की इन फोटोज को खूब पसंद किया गया था। देखें फोटोज
मॉडलिंग में भी कर चुके हैं डैब्यू
सारा ने बीते साल दिसंबर में एक कंपनी के लिए मॉडलिंग भी की थी। इसमें उनकी 2 साथी भी थीं। सारा की खूबसूरती को इस एड के दौरान खूब सराहना मिली थी। कहा गया कि सारा आसानी से ग्लैमर जगत में छा जाने को तैयार हैं। कईयों ने तो सारा को फिल्मों में हाथ आजमाने की सलाह भी दे डाली थी। देखें वीडियो-