Sports

खेल डैस्क : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों इंगलैंड में अपनी पढ़ाई पूरी करने में व्यस्त हैं। इसी दौरान समय समय पर वह अपने प्रशंसकों के लिए अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। इसी क्रम में सारा ने अब फ्लावर पावर नामक कैप्शन देकर दो फोटोज शेयर की हैं जोकि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। फोटो में सारा की क्यूट स्माइल तो देखने को मिलती है साथ ही उनके कानों के ऊपर लगा सफेद फूल उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हुए दिखता है। पहले देखें फोटोज-

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

 

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

सारा ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की फैंस ने इन्हें वायरल कर दिया। इसपर पहले 15 घंटों में ही तीन लाख से ज्यादा लाइक आ चुके थे। खास तौर पर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटीं। कनिका ने सारा की तस्वीर पर लिखा गार्जियस। इसी तरह क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा भी सारा की तस्वीर पर कमेंट करने से खुद नहीं रोक पाई। यही नहीं अन्य कमेंट्स में फैंस ने सारा की खूबसूरती की खूब तारीफ की। 

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

सारा ने बीते दिनों लाल रंग की ड्रैस में नजर आई थी। एक डॉग के साथ मुस्कराती सारा की इन फोटोज को खूब पसंद किया गया था। देखें फोटोज

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

 

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

 

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

 

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile

 

Sara Tendulkar, Pink top, flowers on her ears, sports news, Sachin Tendulkar Daughter, सारा तेंदुलकर, Sara Tendulkar smile


मॉडलिंग में भी कर चुके हैं डैब्यू
सारा ने बीते साल दिसंबर में एक कंपनी के लिए मॉडलिंग भी की थी। इसमें उनकी 2 साथी भी थीं। सारा की खूबसूरती को इस एड के दौरान खूब सराहना मिली थी। कहा गया कि सारा आसानी से ग्लैमर जगत में छा जाने को तैयार हैं। कईयों ने तो सारा को फिल्मों में हाथ आजमाने की सलाह भी दे डाली थी। देखें वीडियो-