Sports

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 नजदीक आते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। ब्लोएमफोंटिन के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बार फिर अपने कौशल का सबूत दिया और 93 गेंदों पर 106 रन बनाकर अपनी टीम को 392 रन तक पहुंचाने में मदद की। यह वार्नर के करियर का 20वां शतक हैं। इससे पिछला शतक उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर जड़ा था।

 

SA vs AUS, David Warner, Cricket World Cup 2023, cricket, sports, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, डेविड वार्नर, क्रिकेट विश्व कप 2023, क्रिकेट, खेल

 

सीरीज की बात करें तो पहले वनडे में वह 0 पर ही आऊट हो गए थे। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जेन्सन की गेंद को वह समझ नहीं पाए थे और दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। लेकिन इसके बाद वॉर्नर ने दूसरे वनडे के दौरान फॉर्म में लौटते हुए जमकर चौके-छक्के बरसाए। उन्होंने 93 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। 

 

 

वार्नर ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी थी। हेड ने 36 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 100 पार लगा दिया था। हेड के आऊट होते ही कप्तान मिचेल मार्श भी 0 पर आऊट हो गए। इसके बाद वार्नर ने मार्नेस लबुछेन के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी की। लबुछेन ने 99 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्के की मदद से 124 रन बनाए। उन्हें जोश इंग्लिश (50) का भी सहयोग मिला। अंत में नाथन एलिस ने 14 रन बनाकर स्कोर 392 तक पहुंचा दिया। 

 

SA vs AUS, David Warner, Cricket World Cup 2023, cricket, sports, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, डेविड वार्नर, क्रिकेट विश्व कप 2023, क्रिकेट, खेल

 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक
30 रिकी पोंटिंग
20 डेविड वॉर्नर
18 मार्क वॉ
17 एरोन फिंच
16 एडम गिलक्रिस्ट


सईद अनवर की बराबरी की
वार्नर ने 20 शतक लगाकर सईद अनवर की बराबरी कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान के ही बाबर अजम, विंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने को पीछे छोड़ा जिन्होंने 19-19 शतक लगाए थे।