Sports

अलाप्पुझा (केरल) : भारतीय टीम के लिए सीमित ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह की 92 रन के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए। उत्तर प्रदेश ने दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 244 रन से की। रिंकू अपने कल के स्कोर में 21 रन जोड़कर निधीश की गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 138 गेंद की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके जवाब में केरल की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 32 रन तक 3 विकेट गंवा दिए।

 


सचिन बेबी (38) और विष्णु विनोद (74) ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर मैच में केरल की वापसी कराई। दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने 6 विकेट पर 220 रन बना लिए। टीम अब भी उत्तर प्रदेश से 82 रन पीछे है। मुंबई ने पटना में बिहार के 6 बल्लेबाजों को 89 रन तक आउट कर मैच में शानदार वापसी की।

 

Rinku Singh, Ranji Trophy, Sachin Baby, Vishnu Vinod, Kerala vs Uttar Pradesh, रिंकू सिंह, रणजी ट्रॉफी, सचिन बेबी, विष्णु विनोद, केरल बनाम उत्तर प्रदेश


रणजी की 41 बार की चैम्पियन मुंबई ने दिन की शुरुआत 9 विकेट पर 235 रन पर की। टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार के लिए वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट झटके। बल्ले से लचर प्रदर्शन की भरपाई मुंबई के गेंदबाजों ने अपने दमदार खेल की और स्टंप तक बिहार का स्कोर 6 विकेट पर 89 रन था।

 


तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 4 विकेट झटके। दिन का खेल खत्म होते समय आकाश राज 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। रायपुर में छत्तीसगढ़ के 327 रन के जवाब में असम ने पहली पारी में 4 विकेट पर 87 रन बना लिए है। बंगाल ने विशाखापटनम में 409 रन बनाने के बाद आंध्र के 3 बल्लेबाजों को 119 तक चलता कर दिया है।