नागपुर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत के अहम किरदार निभाने वाले रविन्द्र जडेजा ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि उन्हें मेजबान बल्लेबाजों की कमजोरी का पता था, जिसका उन्होंने फायदा उठाया। रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे जिसके बाद उन्होने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुये 70 रनो का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी उन्होने 34 रन खर्च कर दो अहम खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हासिल की थी। भारत यह मैच पारी और 132 रनों से जीत गया है।
प्लेयर आफ द मैच बने जडेजा ने कहा, ‘‘मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था, गेंद स्पिन कर रही थी, गेंद सीधी जा रही थी और नीची भी रह रही थी। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हैं जिसका मैने फायदा उठाया। बल्लेबाज के तौर पर मै बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता। मैं अब अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करता हूं क्योंकि यह महत्वपूर्ण संख्या है।''

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पांच महीने के बाद गेंद और बल्ले से अपना शत प्रतिशत देना शानदार लग रहा है। जब मैं एनसीए में था, तब मैं कड़ी मेहनत कर रहा था, अपना रिहैब भी कर रहा था। एनसीए के सभी कर्मचारी, फिजियो, ट्रेनर मेरे साथ कड़ी मेहनत कर रहे थे।''