Sports

नई दिल्ली : आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी ने टी-10 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जॉर्ज गार्टन (George Garton) में दिलचस्पी दिखाई है। फ्रेंचाइजी ने जॉर्ज को अपने ट्रायल के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि अगर जॉर्ज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो राजस्थान रॉयल्स उनके लिए आईपीएल ऑक्शन में जा सकता है। 

राजस्थान रॉयल द्वारा चांस देने पर जॉर्ज गार्टन का बयान 

22 साल के जॉर्ज टी-10 लीग में कलंदर्स की ओर से खेले थे। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लेकर लीडिंग विकेटटेकर का खिताब जीता था। वहीं, राजस्थान की ओर से ऑफर आने पर जॉर्ज खुश दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शानदार मौका होगा। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसे चांस मिल रहा है। आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट चैम्पियनशिप है। राजस्थान का मेरे ऊपर दांव लगाया मेरा हौसला बढ़ा रहा है।

जॉर्ज गार्टन का टी-20 में प्रदर्शन 

बता दें कि जॉर्ज ने 2016 में पहली बार टी-20 क्रिकेट में हिस्सा लिया था। इसके एक साल बाद ही वह चोट लगने के कारण क्रिकेट से दूर रहे। फिर उन्होंने वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। जॉर्ज के नाम 12 टी-20 मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं।