Sports

नई दिल्ली : खेलों का सामान बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी प्यूमा ने छह बार की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकोम को सोमवार को दो साल के लिए अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया। मैरीकोम महिला ट्रेनिंग वर्ग में प्यूमा की भारत में नई ब्रांड दूत होंगी और वह देश में मार्केटिंग अभियान में ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस करार के बारे में मैरीकोम ने कहा, ‘‘महिला और मां होने के कारण मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिससे मैं अपने परिवार और टीम की मदद से निपटने में सफल रही।’ उन्होंने कहा, ‘एक ब्रांड के रूप में प्यूमा ने हमेशा महिला का समर्थन और उनकी हौसला अफजाई की है, जिसके कारण यह पूरी तरह से मेरे लिए फिट है।’ 

NO Such Result Found