Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के एलिमिनेटर-2 में 37 रनों की पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर लिया। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।

PunjabKesari
इसके साथ ही पोलार्ड टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकलम के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। पोलार्ड ने 21 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 37 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी की मदद से पेशावर जाल्मी ने 214 रन बनाए और फिर इस्लामाबाद युनाइटेड को 48 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पेशावर ने लगातार तीसरी बार इस लीग के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

टी20 फॉर्मेट में अब पोलार्ड के नाम 458 मैचों में 9030 रन हो गए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 150.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 585 छक्के और इतने ही चौके जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में पोलार्ड के नाम एक शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

क्रिस गेल-12318 रन (371 मैच)
ब्रैंडन मैकलम-9922 रन (370 मैच)
कीरोन पोलार्ड-9030 रन (458 मैच)
शोएब मलिक-8701 रन (345 मैच)
डेविड वॉर्नर-8111 रन (259 मैच)