Sports

नई दिल्लीः भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन पुणे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनने के कारण छह पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गये लेकिन महिला एकल रैंकिंग अंकिता रैना शीर्ष 200 से बाहर हो गईं। प्रजनेश पुणे टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीडन के इलियास एमेर से हार गये थे। वह एटीपी की नयी विश्व रैंकिंग में 104वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।         

रामकुमार रामनाथन (तीन पायदान नीचे 133), युकी भांबरी (नौ पायदान नीचे 137) और सुमित नागल (194 पायदान नीचे 485) रैंकिंग में नीचे खिसके हैं। प्रजनेश के अलावा पुरूष एकल में भारत के जिन खिलाडिय़ों की रैंकिंग में सुधार हुआ है उनमें साकेत मयनेनी (दो पायदान ऊपर 263), शशिकुमार मुकुंद (18 पायदान ऊपर 337), अर्जुन काधे (18 पायदान ऊपर 352) आदि भी शामिल हैं।
ankita raina           

महिला एकल में अंकिता रैना 15 पायदान नीचे 213वें स्थान पर खिसक गई हैं जबकि करमन कौर थांडी चार पायदान ऊपर 219वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। पुरूष युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 37वें स्थान पर रहकर भारत के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके बाद दिविज शरण (एक पायदान नीचे 39), लिएंडर पेस (64), जीवन नेदुचेझियन (75) और पुरव राजा (एक पायदान ऊपर 91) का नंबर आता है।