इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व पकिस्तानी क्रिकेटर व टीम के कोच रहे जावेद मियांदाद के बीच जुबानी जंग में उस समय नया मोड़ आया था जब डॉन दाऊद इब्राहिम ने शाहिद अफरीदी को धमकी दी थी। दाऊद इब्राहिम ने कहा था कि, मुंह बंद रखो वरना वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहे। दरअसल डॉन के समधी जावेद मियादाद और शाहिद अफरीदी का मैच फिक्सिंग को लेकर झगड़ा चल रहा है। दाऊद इब्राहिम की इस धमकी को इस झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है।
दाऊद ने दी अफरीदी को फोन पर धमकी
एक टीवी चैनल को मिली खबरो के मुताबिक 12 अक्टूबर की रात दाऊद ने अफरीदी को फोन किया था और कहा कि अपना मुंह बंद रखे वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। दाऊद के द्वारा फोन में दी गई धमकी के बाद अफरीदी को डर सता रहा हैं।
मियादाद ने लगाए थे अफरीदी पर गंभीर आरोप
आपको बता दें कि अफरीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब वह सम्मान के साथ टी-20 क्रिकेट से अपनी विदाई चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान के कोच जावेद मियांदाद ने कहा कि पैसे के लालच के कारण अफरीदी इस मैच की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, मियादाद ने अफरीदी पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप भी लगा दिया था।