Sports

मस्कट : एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड से 2-3 से हार कर पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गई है। ओमान में रविवार को खेले गए क्वालीफायर टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से मिली हारने के साथ पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक 2024 में खेलने का सपना टूट गया। यह लगातार तीसरी बार है जब पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ओलिंपिक से बाहर रहेगी।

पाकिस्तान हॉकी टीम आखिरी बार 2012 लंदन ओलिंपिक में खेला था। पाकिस्तान 3 बार की ओलिंपिक विजेता टीम है और 3 बार ही वह इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने में नाकाम रही है। कभी विश्व की सर्वश्रेष्ठ हॉकी टीमों में शुमार रही पाकिस्तान की इस हार को देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निराशाजनक करार दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की हॉकी टीम ने वर्ष 1960, 1968, और 1984 में स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीते है।