Sports

नई दिल्ली : यूएसएटीएफ मास्टर्स इंडोर चैंपियनशिप में डालास के ऑरविल रोजर्स ने नया वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल ऑरविल की उम्र 100 साल से पार है। मास्टर्स चैंपियनशिप में 100+ लोगों के लिए 60 मीटर रेस करवाई गई थी जिसमें ऑरविल ने 19.13 सैकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। ऑरविल यही नहीं रुके इससे पहले भी उन्होंने 400 मीटर रेस 4.16 सैकेंड में पूरी कर सबको हैरान कर दिया था। ऑरविल वल्र्ड वार-2 में आर्मी एयर कोर्प के कप्तान रह चुके हैं।

जीत के बाद ऑरविल ने बताया कि वह जब 50 साल के थे तब उन्होंने कूपर्स की अरोबिक्स किताब पढ़ी थीं। इसमें भागने के फायदे बताए गए थे। किताब पढ़कर उन्हें लगा कि उन्हें भी भागना चाहिए। ऑरविल ने बताया कि उन्होंने ब्रैनिफ एयरलाइंस में बतौर पाइटल 31 साल गुजारे इस दौरान भी उन्होंने रोज सुबह दौडऩा नहीं छोड़ा। वह अब तक अनुमानित 42 हजार मील भाग चुके हैं।
ऑरविल ने बताया कि वह सदा रचानात्मक कार्यों में रुचि लेते रहे हैं। मुझे हमेशा से लगता था कि मैंने जो प्राप्त किया है वह काफी कम है। अभी जिंदगी में काफी कुछ आना बाकी है। इसी इंतजार में मैं कोशिश करना जारी रखता हूं।