अमृतसर : अर्जुन अवार्डी ओलम्पियन राजिंदर सिंह ने आज श्री दरबार साहब में माथा टेका। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने उन्हे श्री दरबार साहिब की तस्वीर और सिरोपा देकर सम्मानित किया। बीबी जागीर कौर ने कहा कि ओलम्पियन राजिन्दर सिंह भारतीय हाकी टीम के चीफ प्रशिक्षक भी रहे हैं और हाकी खेल में उपलब्धियां हासिल करने के लिए वह द्रोणाचार्य अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से एसजीपीसी द्वारा अलग अलग स्थानों पर खेल अकादमियां स्थापित की गई है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि समिति की हाकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए ओलम्पियन राजिंदर सिंह के साथ विचार विमर्श किया गया।