Sports

नई दिल्ली : श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 37 साल के कुलसेकरा का यह बयान तब सामने आया है जब तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा भी संन्यास लेने जा रहे हैं। श्रीलंका के लिए 2014 में टी-20 वल्र्ड कप जीतने वाली टीम में कुलसेकरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने श्रीलंका की ओर से अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

क्रिकेट वल्र्ड कप में श्रीलंका की हार के बाद अब जब श्रीलंकाई बोर्ड नए प्लेयरों पर दांव लगा रहा है तो ऐसे में कुलसेकरा के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। वैसे भी कुलसेकरा के साथी गेंदबाज मलिंगा भी संन्यास लेने जा रहे हैं ऐेसे में उनका टीम में वापसी करना भी थोड़ा मुश्किल था। बता दें कि कुलसेकरा ने श्रीलंका के लिए 21 टैस्ट, 184 एकदिवसीय और 58 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 48, वनडे में 199 तो टी-20 में 66 विकेट भी दर्ज हैं।