स्पोटर्स डेस्क (अतुल वर्मा): न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के साथ ही टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा भी खत्म हो गया, लेकिन इसके बावजूद भी एक बात का जिक्र अभी तक खत्म नहीं हुआ और वो है ‘द हिटमैन’ रोहित शर्मा की जर्सी का। जी हां, ऑकलैंड में खेले गए दूसरी टी-20 मैच के बाद आज हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी जर्सी को लेकर फिर ट्रोल हुए। सोशल मीडिया पर फैन्स ने ये सवाल किया कि अब तक सीरीज भी खत्म हो चुकी है आखिर रोहित की जर्सी लॉन्ड्री से कब धुलकर आएगी?
तीसरे टी-20 में हार्दिक पांड्या की जर्सी डालकर आए ‘द हिटमैन’
न्यूजीलैंड की ओर से मिले लक्ष्य का पीछे करने जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा क्रिज पर आए, तो वो अपनी जर्सी की जगह हार्दिक पांड्या की (जर्सी नंबर-33) पुरानी जर्सी पहन कर आए, वो भी टेप लगाकर। बस फिर क्या था, फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं उनके बाद बल्लेबाजी करने आए पांड्या भी अपनी 33 नंबर वाली जर्सी पहनकर आए। जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में ट्रोल किया।
हार्दिक पांड्या की पुरानी जर्सी पहनकर आने पर यूं ट्रोल हुए रोहित शर्मा
दूसरे टी-20 के बाद भी ट्रोल हुए थे रोहित, पहनी थी विजय शंकर की जर्सी
‘द हिटमैन’ रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है 45