Sports

सूरत : अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित गुजरात के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई की मां अर्चना देसाई अब उन्हें ओलंपिक में खेलते और देश के लिए पदक जीतते देखना चाहती हैं। शहर के डुमास इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय हरमीत ने राष्ट्रमंडल खेल तथा एशियाई खेल में पदक जीते हैं। उनकी मां अर्चना ने उनका नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले तीन साल में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने वाले अपने बेटे के लिए वह ऐसे पुरस्कार की राह देख रही थीं।

अपने पति राजुल देसाई की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अब हरमीत को ओलंपिक में खेलते और पदक जीतते देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से ही खेल में खासी रूचि रखने वाले हरमीत ने लगातार मेहनत की है और अपनी कमजोरियों पर भी पूरा काम किया है। ज्ञातव्य है कि हरमीत को शुरूआत में उनके बड़े भाई ने प्रशिक्षण दिया था। वह फिलहाल केरल में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिरकत कर रहे हैं। आज ही उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।