वेलिंगटन : टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को इस सप्ताह एक घरेलू क्रिकेट मैच में गेंद से छेड़खानी का दोषी पाया गया है और उन पर न्यूजीलैंड क्रिकेट की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
टीवी फुटेज में दिखा कि निकोल्स की केंटरबरी टीम और आकलैंड के बीच प्लंकेट शील्ड मैच के दौरान उन्होंने गेंद को खुरचा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘निकोल्स पर आचार संहिता की धारा 1.15 के नियम 3.1 के उल्लंघन का आरोप है। उन्होंने प्लंकेट शील्ड मैच के दौरान यह नियम तोड़ा।'
सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं की गई है। निकोल्स इस महीने के आखिर में बांग्लादेश दौरा करने वाली कीवी टीम का हिस्सा हैं।