Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड टीम के स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंजेलिना वैन रोजमेलन से शादी कर ली है। सोढ़ी ने पंजाबी रीति-रिवाज के साथ ऑकलैंड के तकनिनी के सुप्रीम सिख सोसाइटी गुरुद्वारा में एक निजी समारोह में शादी की। ईश सोढ़ी और एंजेलिना की शादी में उनके परिवार और रिश्तेदारों सहित करीब 100 लोगों ने शिरकत की। 

PunjabKesari

4 साल की उम्र में न्यूजीलैंड चले गए थे सोढ़ी 

पंजाब के लुधियाना में जन्मे ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंद्रबीर सिंह सोढ़ी है। वह 4 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे और अब वह न्यूजीलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। इसी के साथ ही वह नॉर्थेर्न डिस्ट्रिक्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। इतना ही नहीं वह आईपीएल की टीम राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खेलते हैं। 

आइसीसी रैंकिंग में रह चुके हैं नंबर 1 खिलाड़ी 

सोढ़ी ने न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ  डेब्यू मैच खेला था। ईश सोढ़ी टी20 इंटरनेशनल आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी भी रहे हैं। 

PunjabKesari