Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: अमेरिका ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के 35 रन के सबसे कम स्कोर की बुधवार को बराबरी कर डाली। अमेरिका की टीम यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंडरनेशनल क्रिकेट ग्रांउड में मेजबान नेपाल के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट कप लीग दो 2019-22 के मुकाबले में 12 ओवर में मात्र 35 रन पर ढेर हो गई। नेपाल ने 5.2 ओवर में ही दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

अमेरिका ने 35 रन के स्कोर के साथ जिम्बाब्वे के 25 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में बनाए गए 35 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। इस तरह वनडे इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉडर् अब संयुक्त रुप से अमेरिका और जिम्बाब्वे के नाम हो गया है। अमेरिका की पारी में ओपनर जेवियर मार्शल ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। मार्शल का विकेट 23 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद अमेरिका ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। लेग स्पिनर संदीप लैमीछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर छह विकेट झटके जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर सुशान भारी ने तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट लिए।