Sports

नई दिल्ली: केदार जाधव विंडीज के खिलाफ बचे आखिरी 3 वनडे मैचों में जगह ना बना पाने के बाद खफा हैं। वह हैरान हैं कि आखिर उन्हें फिट होने के बावजूद क्यों नहीं टीम में शामिल किया गया। वहीं चयनकर्चाओँ पर भी सवाल उठने लगे लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने चयनकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि जाधव को वापसी के लिए अधिक घरेलू मैचों में खेलना होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने केदार को फिटनेस के उनके इतिहास को देखते हुए नहीं चुना. इससे पहले भी कुछ अवसरों पर उन्होंने फिट होकर वापसी की लेकिन फिर चोटिल हो गए जैसा कि पिछले महीने एशिया कप में हुआ।’’ 

प्रसाद ने कहा, ‘‘असल में हम सोच रहे थे कि अगर भारत ए आज जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो केदार को एक अन्य मैच खेलने के लिए मिल जाएगा जिससे हमें उनकी मैच फिटनेस का सही आकलन करने का मौका मिल जाता। हम उन्हें चौथे वनडे से पहले (भारतीय टीम में) एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल कर सकते थे। खिलाड़ियों को समझना चाहिए कि टीम का चयन करते समय हम एक प्रक्रिया का अनुसरण करते हैं।’’ 

काफी लंबे समय से चोटिल रहे हैं केदार
Kedar Jadhav, केदार जाधव नहीं समझे बाहर होने की वजह तो मुख्य चयनकर्ता ने दिया जवाब

उल्लेखनीय है कि केदार जाधव लंबे समय से मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए केदार जाधव सात अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गए थे और फिर टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाए। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और वे इसके कारण भारत के आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे में शामिल नहीं किए जा सके थे। उसके बाद उन्होंने एशिया कप में वापसी की लेकिन फाइनल में वे एक बार फिर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गए थे।