स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 5 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देशभक्ति का संदेश देते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने पैरा मिलिट्री के बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहने हुए थे जिस पर आईसीसी ने आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई से इसे हटाने की मांग की है। आईसीसी के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट फैंस गुस्से में हैं। इसी बीच पाकिस्तानी टीम की एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तानी टीम मैदान में नमाज अदा कर रही है जिसके बाद फैंस पाकिस्तान टीम पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
पाकिस्तानी टीम के मैदान में नमाज अदा करने वाली वीडियो और फोटोज को शेयर कर लोग लिख रहे हैं कि अगर मैदान में नमाज अदा की जा सकती है तो धोनी के 'बलिदान बैज' वाले ग्लव्स पहनने में क्या दिक्कत है। फैंस ने साफ तौर पर कह दिया है कि भारतीय टीम को आईसीसी के आदेश को नहीं मानना चाहिए और इसे सेना के सम्मान से जोड़ते हुए कहा है कि जरूरत पड़े तो वर्ल्ड कप का ही बाॅयकाट कर दें।
गौर हो कि महेंद्र सिंह धोनी पैरा मिलिट्री में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, ऐसे में धोनी आधिकारिक तौर पर बलिदान बैज का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां तक मैच की बात है तो दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शानदार पारी (122) की बदौलत 6 विकेट से ये मैच जीत लिया था।