Sports

नई दिल्लीः भारत-आॅस्ट्रेलिया सीरीज के बीच एंड्रयू साइमंड्स आैर हरभजन सिंह का आज से 10 साल पहले हुआ 'मंकीगेट विवाद' खूब चर्चा में बना हुआ है। साइमंड्स ने यह कहकर सबको हैरान किया कि भज्जी ने बाद में उनसे रोते हुए माफी मांगी थी, लेकिन अब भज्जी ने उन्हें करारा जवाब देते हुए झूठ करार दिया। भज्जी ने साइमंड्स को 2 ट्वीट करते हुए जवाब दिया। अपने पहले ट्वीट में लिखा- कब हुआ था यह...? रोने लगा...?
harbhajan singh tweet image

इसके बाद उन्होंने लिखा- जहां तक मेरा सोचना है। साइमंड्स अच्छे क्रिकेटर थे। लेकिन मौजूदा समय में ये अच्छे फिक्शन राइटर बन गए हैं। साइमंड्स ने 2008 के दौरान भी अपनी स्टोरी को अच्छे से बेचा था और अब 2018 में भी वो यही काम कर रहे हैं। साइमंड्स इन दस वर्षों में दुनिया बहुत आगे जा चुकी हैं। यह समय है कि तुम भी बड़े हो जाओ। 
PunjabKesari

क्या कहा था साइमडंस ने

साइमंड्स ने अपने बयान कहा कि भज्जी ‘मंकीगेट’ विवाद को सुलझाते समय रोने लगा था। जब मैंने देखा कि वो अपनी इस हरकत के लिए शर्मिंदा है उसको अपनी गलती का एहसास है और वह इसे खत्म करना चाहता है, तो मै उससे हाथ मिलाए और मैं उससे गले मिला और कहा दोस्त सब कुछ सही है। यह मामला खत्म।
symonds image

वर्ष 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी, जिसमें भज्जी पर साइमंड्स को ‘बंदर’ कहने का आरोप लगा था।