नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग इन दिनों बैक बोन प्रॉब्लम से जूझ रही हैं। वह अक्सर अपनी पीठ को आराम देने के लिए स्विमिंग पूल का सहारा लेती है लेकिन बीते दिनों उन्हें तब अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी बैक बोन प्रॉब्लम बढ़ गई और उन्हें रिलीफ के लिए स्विमिंग पूल नहीं मिला।
दरअसल, मेग लैनिंग इन दिनों भारत और इंगलैंड के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसी दौरान बीती एक फरवरी को उन्हें अचानक प्रॉब्लम होने लगी। मेग ने होटल प्रबंधन से स्विमिंग पूल इस्तेमाल करने संबंधी बात की तो पता चला कि किन्ही कारणों के चलते वह यह सुविधा नहीं ले पाएंगी।
मेग को परेशान देख होटल की ही एक महिला कर्मी उनके पास आई। बताया कि उनके घर में स्विमिंग पूल है वह चाहे तो उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। उक्त घर भी होटल से 5 मिनट की दूरी पर था। मेग ने अपने फिजियो से बात की और स्विमिंग पूल की ओर निकल गई। वहां स्विमिंग पूल में थोड़े देर तक रुकी और बाद में वापस होटल आ गई।
मेग अपने इस एक्सपीरियंस पर हैरान भी थी। उन्होंने कहा कि पिछली शनिवार रात को एक मौका ऐसा भी आया जब उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। मैं खुद यह विश्वास नहीं कर पा रही थी कि ऐसा हो रहा है। पर वह बहुत अच्छे थे। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से मेरा स्वागत किया और मेरी हर प्रकार से मदद की।