Sports

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का आगाका करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास की सराहना की।  अफगानिस्तान की टीम बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरूवार से भारत के खिलाफ शुरू हुये एकमात्र टेस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रही है। अफगानिस्तान का घनिष्ठ मित्र माने जाने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर पड़ोसी टीम और उनके देशवासियों को बधाई दी।   

उन्होंने लिखा, ''मैं अफगानिस्तान के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि उनकी क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट खेल रही है जो क्रिकेट में सबसे अहम प्रारूप है।'' प्रधानमंत्री ने साथ ही दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।'' मोदी ने कहा, ''हमें खुशी है कि अफगानिस्तान ने भारत के साथ अपना ऐतिहासिक मैच खेलने का सोचा। मैं दोनों टीमों को बधाई देना चाहता हूं। हमें यकीन है कि यह मैच दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा। खेल को लोगों को करीब आने और रिश्ते मजबूत करने का मौका दिया जाना चाहिए।''   
 

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भारत-अफगानिस्तान मैच के उद्घाटन के मौके पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को पढ़कर सुनाया। राठौर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''सर्वश्रेष्ठ टीम विजयी हो। मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐतिहासिक टेस्ट के लिये मौजूद रहा। मुझे उम्मीद है कि अफगानिस्तान और दोनों देशों के लिए यह मैच एक नयी पारी की शुरूआत साबित होगा।''