Sports

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। फिन ऐलन के साथ ओपनिंग पर आए गुप्टिल ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और 126 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। वह 38वें ओवर में आऊट हुए। अगर वह आखिर तक नाबाद रहते तो उनके बल्ले से दोहरा शतक भी देखा जा सकता था। बता दें कि मार्टिन गुप्टिल वनडे की एक पारी में नाबाद 237 रन बना चुके हैं। 

Martin Guptill, Achievements, Shikhar Dhawan, cricket news in hindi, sports news, Team india, मार्टिन गुप्टिल, उपलब्धियां, शिखर धवन, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, टीम इंडिया

बहरहाल, मार्टिन ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया। ऐसा कर उन्होंने भारतीय ओपनर शिखर धवन, क्विटंम डिकॉक, एरोन फिंच, जैक कैलिस की बराबरी की। यही नहीं उनके वनडे फार्मेट में सात हजार रन भी पूरे हो गए हैं। 

न्यूजीलैंड की ओर से वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा शतक
21 रोस टेलर
17 मार्टिन गुप्टिल 
16 नाथन एस्टल
13 केन विलियमसन
08 स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड की ओर से वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा रन
8581 रोस टेलर (233 मैच)
8007 स्टीफन फ्लेमिंग (279 मैच)
7092 मार्टिन गुप्टिल (186 मैच)
7090 नाथन एस्टल (223 मैच)
6173 केन विलिमयसन (151 मैच)

Martin Guptill, Achievements, Shikhar Dhawan, cricket news in hindi, sports news, Team india, मार्टिन गुप्टिल, उपलब्धियां, शिखर धवन, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, टीम इंडिया

न्यूजीलैंड की ओर से वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा छक्के
200 ब्रैंडन मैक्कुलम
184 मार्टिन गुप्टिल 
147 रोस टेलर
153 क्रिस केंस
147 रोस टेलर
86 नाथन एस्टल