Sports

खेल डैस्क : सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबले में मनीपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सपाट पिच पर खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आर क्लार्क के 80 और गुरकीरत सिंह के 64 रनों की बदौलत 187 रन बनाए थे। जवाब में मनीपाल ने रॉबिन उथप्पा के कारण अच्छी शुरूआत की। लेकिन एकाएक विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने उठे और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

 

Manipal Tigers, Legends Cricket League 2023, Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Cricket news, Sports,  मणिपाल टाइगर्स, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023, अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम मणिपाल टाइगर्स, क्रिकेट समाचार, खेल


मनीपाल टाइगर्स का लीग में सफर 
बनाम गुजरात जायंट्स : 10 रन से जीते
बनाम भीलवाड़ा किंग्स  : 89 रन से जीते
बनाम सार्दर्न सुपर स्टार्स : 5 विकेट से हारे
बनाम इंडिया कैपिटल्स :  4 विकेट से हारे
बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : मैच रद्द
बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 75 रन से हारे
बनाम इंडिया कैपिटल्स : 6 विकेट से जीते
बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 5 विकेट से जीते

 


इससे पहले हैदराबाद की शुरूआत खराब रही थी जब ओपनर मार्टिन गुप्टिल 0 पर ही आऊट हो गए। लेकिन ड्वेन स्मिथ ने आर क्लार्क के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी। स्मिथ जब 21 रन बनाकर आऊट हो गए तो क्लार्क ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर 122 रनों की साझेदारी की। क्लार्क ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए जबकि गुरकीरत ने 36 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। ट्रेगो ने 6 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए।

 


मनीपाल टाइगर्स ने 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार शुरूआत की। रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 40, चाडविक वॉल्टन ने 17 गेंदों पर 29 रन बनाए। मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने ने 29 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 51 तो थिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की कागार पर पहुंचा दिया। इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।