ब्रिस्टल : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की सास का निधन हो गया है और वह मंगलवार को बंगलादेश के खिलाफ होने वाले विश्वकप मुकाबले के बाद स्वदेश लौटेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि मलिंगा बंगलादेश के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश जाएंगे।
उनकी सास का अंतिम संस्कार कोलंबो में गुरुवार को होगा। हालांकि मलिंगा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मलिंगा श्रीलंका के स्टार गेंदबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 39 रन देकर तीन विकेट झटके थे।