Sports

खेल डैस्क : नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरते ही चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें प्लेयर बन जाएंगे। पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में डैब्यू किया था। वह राहुल द्रविड़ की रिटायरमैंट के बाद से लगातार टेस्ट में भारत के लिए नंबर 3 पर खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 99 टेस्ट में 7,021 रन बनाए हैं। वह 19 शतक और 34 अद्र्धशतक भी लगा चुके हैं। 

देखें भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट-
सचिन तेंदुलकर : मैच 200, रन 15,921, शतक 46
राहुल द्रविड़ : मैच 163, रन 13,265, शतक 1
वी.वी. एस. लक्ष्मण : मैच 134, रन 8,781, शतक 2
अनिल कुंबले : मैच 132 रन 2,506, विकेट 619
कपिल देव : मैच 131, रन 5,248, विकेट 434
सुनील गावस्कर : मैच 125, रन 10,122, विकेट 1
दिलीप वेंगसरकर : मैच 116, रन 6,868, विकेट 0
सौरव गांगुली : मैच 113, रन 7,212, विकेट 32
विराट कोहली : मैच 105, रन 8,131, विकेट 0
ईशांत शर्मा : मैच 104, रन 785, विकेट 311
हरभजन सिंह : मैच 103, रन 2,224, विकेट 417
वीरेंद्र सहवाग : मैच 103, रन 8,503, विकेट 40