Sports

एम्स्टर्डम ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) रूस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी यान नेपोमनिशी नें एक बार फिर लेवीटोव चैस वीक का खिताब अपने नाम कर लिया है । नेपोमनिशी नें कुल 18 राउंड के बाद कुल 12.5 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया , उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है की दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले रूस के पीटर स्वीडलर और यूएसए के लेवोन अरोनियन 10.5 अंक बनाकर नेपो से 2 अंक पीछे रहे ।भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 10 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे । तीसरे दिन खराब प्रदर्शन के बाद आनंद नें चौंथे और अंतिम दिन शानदार खेल दिखाया और उन्होने रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , डेनियल डुबोव और इज़राइल के बोरिस गेलफंड को हराया जबकि रूस के व्लादिमीर क्रामनिक और यूएसए के लेवान अरोनियन से ड्रॉ खेल चार अंक बनाए । रूस के डेनियल डुबोव 9.5 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों मे अजरबैजान के ममेद्यारोव और यूएसए के वेसली सो ( 9अंक ) , ग्रीसचुक 7 अंक ,बोरिस 6.5 अंक और क्रामनिक 5.5 अंक बनाकर क्रमशः छठे से दसवें स्थान पर रहे ।