Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तानी क्रिकेटर खुर्रम मंजूर (Khurram Manzoor) का दावा है कि अगर आंकड़े उठाकर देखे जाएं तो वह भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर क्रिकेटर नजर आएंगे। कराची के दाएं हाथ के बल्लेबाज खुर्रम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 26 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (16 टेस्ट, 7 वनडे, 3 टी20ई) खेले हैं। खुर्रम एक बार विराट कोहली के खिलाफ भी उतरे हैं। यह एशिया कप मैच था जिसमें कोहली ने खुर्रम को रन आऊट कर दिया था। इसके बाद से खुर्रम को पाक टीम में जगह नहीं मिल पाई।

Khurram Manzoor, Virat Kohli, cricket news in hindi, sports news, PCB, खुर्रम मंजूर, विराट कोहली, हिंदी में क्रिकेट समाचार, खेल समाचार, पीसीबी

बहरहाल, एक चैनल पर जब उनसे विराट कोहली से तुलना के दावे पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर रहा हूं। सच तो यह है कि 50 ओवर के क्रिकेट में टॉप-10 में जो भी हो, मैं दुनिया का नंबर 1 हूं। मेरे बाद कोहली खड़े हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में मेरा कन्वर्जन रेट उनसे बेहतर है। वह हर छह पारियों में एक शतक लगाते हैं। मैं हर 5.68 पारियों में शतक बनाता हूं। अगर लिस्ट ए क्रिकेट देखी जाए तो पिछले 10 सालों में 53 की औसत से रन बनाने के मामले में मैं दुनिया का पांचवां क्रिकेटर हूं।

 

खुर्रम मंजूर ने कहा कि मैंने पिछली 48 पारियों में 24 शतक भी लगाए हैं। 2015 से लेकर अब तक पाकिस्तान के लिए जिसने भी ओपनिंग की है, उनमें से मैं अभी भी लीडिंग स्कोरर हूं। मैं नेशनल टी-20 में टॉप स्कोरर हूं। फिर भी मेरी उपेक्षा की जाती है। और किसी ने भी मुझे इसके लिए कोई ठोस कारण नहीं दिया।

खुर्रम मंजूर का प्रदर्शन
16 टेस्ट, 817 रन
7 वनडे, 236 रन
3 टी-20, 11 रन
166 लिस्ट-ए, 7922 रन, 27 शतक
(बता दें कि खुर्रम ने हर 6.11 पारियों में एक शतक लगाया है।)