Sports

मेलबोर्नः आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच बनते ही जस्टिन लैंगर ने भारत को हराने का अरमान संजोया। प्रेस वार्ता के दाैरान लैंगर ने कहा, '' भारत को भारत में हराना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ी सफलता होगी। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम 3 या 4 साल में टेस्ट खेलने भारत जाती है। ये मेरे लिए सबसे अहम है क्योंकि अगर हम भारतीय टीम को भारत में हरा देते हैं तो ही हम एक बेहतरीन टीम कहलाएंगे। अगर मैं अपने पूरे करियर पर नजर डालूं तो जब 2004 में हमने भारत को उन्ही के घर में हराया था तो मेरे लिए वो सबसे बड़ी उपलब्धि थी।''

सम्मान पाने के लिए करनी होगी मेहनत
लैगर ने कहा कि बॉल टेम्परिंग प्रकरण के कारण राष्ट्रीय टीम की छवि को जो नुकसान हुआ है उससे निकलने और सम्मान पाने के लिए अब खिलाड़ियों को मेहनत करनी होगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग प्रकरण के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब लेंगर को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ लेंगर को हालांकि मुश्किल दौर से गुज़र रही टीम की कमान सौंपी गयी है जिसके स्टार खिलाड़ी और कप्तान स्टीवन स्मिथ तथा उपकप्तान डेविड वार्नर एक एक वर्ष बैन के कारण फिलहाल बाहर हैं।

47 वर्षीय लैंगर ने यहां पत्रकारों को नियुक्ति के बाद कहा, ''मेरे लिए फिलहाल सबसे अहम टीम के लिए सम्मान वापिस हासिल करना होगा। सम्मान की कीमत दुनिया में स्वर्ण से भी बड़ी होती है। यह सिर्फ इससे जुड़ा नहीं है कि आप कैसा क्रिकेट खेलते हैं बल्कि आप कितने अच्छे नागरिक और आस्ट्रेलियन हैं।''

पर्थ में जन्मे लेंगर ने आस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर क्रिकेटर 105 टेस्टों में 7500 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक शामिल हैं। वह वर्ष 2006-07 एशेज सीरीज के अंत में रिटायर हो गए थे।