नई दिल्ली: एशेज सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन और इंग्लैंड के बीच आखिरी वॉर्म-अप मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान अभ्यास मैच के अंतिम दिन शनिवार को 18 साल का क्रिकेटर जेसन सांघा ने 68 दिनों में शतक पूरा कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल कर लिया।
दरअसल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वालों में जेसन दूसरे नंबर पर काबिज हो गए। इन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में 68 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सचिन ने 17 साल की उम्र में 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 107 दिनों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
टॉप 5 खिलाड़ी,जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया सबसे कम उम्र में शतक
1. 1990 में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 107 दिन में शतक लगाया था
2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-11, 2017 में 18 साल की उम्र में 68 दिन में जेसन सांघा ने ये खास रिकॉर्ड बनाया ।
3. श्रीलंका के खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने ने 18 साल की उम्र में 223 दिन में 1985-86 शतक लगाया था ।
4. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मुश्ताक मोहम्मद ने 18 साल की उम्र में 246 दिन में शतक लगाया था।
5. भारत के खिलाड़ी गुरशरण सिंह ने 18 साल की उम्र में 250 दिन में रिकॉर्ड बनाया था ।