Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ कप्तान शिखर धवन (72) और शुभमन गिर (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 307 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। लेकिन अय्यर की पारी खास रही क्योंकि वह न्यूजीलैंड में तीसरे स्थान पर उतरकर लगातार चार बार 50+ स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के रमीज राजा की बराबरी कर ली है। 

न्यूजीलैंड में वनडे में श्रेयस अय्यर 

103(107)
52(57)
62(63)
80*(76) 
न्यूजीलैंड में रमीज राजा के बाद लगातार चार या अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर की वनडे प्रारूप की पिछली 8 पारियां 

80 (111)
54 (57)
63 (71)
44 (34)
50 (37)
113* (111)
28* (23)
80 (76) 

गौर हो कि अय्यर का वनडे में अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 31 इनिंग्स में 49.25 की औसत और 98.95 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1379 रन बनाए हैं जिसमें उनका हाईएस्ट 113 रहा है। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं।