Sports

बीजिंग : भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार तथा मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने चीन के बीजिंग में चल रहे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप के 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

अंजुम और दिव्यांश ने आखिरी शॉट पर 20.6 के स्कोर के साथ स्वर्ण सुनिश्चित किया जबकि मनु-सौरभ की युवा जोड़ी ने दिन का दूसरा स्वर्ण देश को दिलाया। मनु-सौरभ ने चीनी जोड़ी जियांग रानशिन और पांग वेई को 16-6 से हराते हुए दूसरे स्थान पर धकेला। 

आईएसएसएफ विश्वकप में मनु और सौरभ का यह लगातार दूसरा स्वर्ण है। भारतीय जोड़ी ने इस वर्ष फरवरी में नई दिल्ली में हुए विश्वकप में स्वर्ण जीता था। अंजुम-दिव्यांश ने भी घरेलू चीनी जोड़ी लियू रक्सुआन और यांग हाओरान को 17-15 से हराते हुए स्वर्ण जीता।