Sports

मुंबई: मुंबई सिटी एफसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में बेंगलुरु एफसी की मजबूत टीम को 4-0 से करारी शिकस्त दी। मुंबई सिटी की तरफ से जोर्ज डियाज (14वें मिनट), लालेंगमाविया राल्ते (32वें मिनट), बिपिन सिंह (58वें मिनट) और ललिनजुआला छंगटे (74वें मिनट) ने गोल किए।

 मुंबई सिटी ने इस जीत से सात मैचों में 15 अंक के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा। हैदराबाद एफसी 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है। बेंगलुरू एफसी की यह लगातार चौथी हार है। उसके छह मैच में चार अंक हैं और वह 10 स्थान पर खिसक गया है।