Sports

जालन्धर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करने आए ईशांत शर्मा ने डीआरएस पर ऐसा स्टीक फैसला लिया कि सोशल साइट्स पर चर्चा में आ गए। दरअसल 210 रन पर भारत का 8वां विकेट गिरने पर क्रीज पर आए ईशांत ने आते ही डिफैंस मोड लगा दिया था। तभी दूसरी ओर से पुजारा धीरे-धीरे रन बनाकर टीम इंडिया को 250 रनों की ओर ले जाने लगे। इसी बीच 81वें ओवर में जोकि मिशेल स्टार्क फैंक रहे थे, बॉल उनके पैड पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के दस्ताने में समा गई। बॉल इतनी तेज थी कि ईशांत ने अपनी नजरें हटा ली थी। लेकिन जब उन्होंने देखा कि अंपायर उन्हें पगबाधा आऊट दे चुके हैं, तभी फौरन उन्होंने डीआरएस लेने का ईशारा किया।

Punjab Kesari sports, Ishant sharma take perfect drs decision

इधर, कॉमन्टेटर भी ईशांत के फैसले से हैरान लगे। लेकिन जब डीआरएस लिया गया तो रिप्ले में साफ हो गया कि बॉल विकेट के ऊपर से जा रही थी। फलस्वरूप अंपायर क्रिस गैफनी को अपना फैसला बदलना पड़ा। हालांकि जीवनदान मिलने के बावजूद ईशांत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और स्टार्क की ही गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन बिना बॉल देखे उनके द्वारा लिया गया स्टीक फैसला काफी चर्चा में रहा। कहा गया ईशांत ने तो डीआरएस लेने में परफैक्ट क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

Punjab Kesari sports, Ishant sharma take perfect drs decision
देखें वीडियो-