स्पोर्ट्स डेस्क : दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह का जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी को इस खास मौके पर शुभकामनाएं देते हुए एक सोशल मीडिया सोस्ट शेयर की है। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
इशांत ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। आज हम आपके अनुग्रह, सुंदरता और अटूट प्रेम का एक और वर्ष मना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, और चूंकि मैं हमेशा से जानता था कि तुम बड़ी हो रही हो, मैंने तुम्हें जन्मदिन के उपहार के रूप में कुछ एंटी-एजिंग क्रीम दी। लेकिन चलो ईमानदार हो; उसके लिए बहुत देर हो चुकी है। लेकिन पूरी गंभीरता से आपको अपने जीवन साथी के रूप में चुनना सबसे अच्छा निर्णय था। आप मेरे जीवन में खुशी, हंसी, आनंद लाएं। यहां यादें बनाने और एक-दूसरे को संजोने का एक और साल है। एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो, माय लव।
गौर हो कि इशांत ने 10 दिसंबर 2016 को भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से शादी की थी। इशांत ने 105 टेस्ट की 188 इनिंग्स में 311 विकेट्स अपने नाम किए हैं जिसमें उनका बेस्ट 7/74 रहा है। वनडे में उन्होंने 4/34 के बेस्ट के साथ 115 विकेट्स अपने नाम किए हैं जबकि टी20आई में 14 मैच खेलते हुए 8 विकेट्स अपने नाम किए हैं। इसके अलावा इशांत ने 93 आईपीएल मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 5/12 के बेस्ट के साथ कुल 72 विकेट्स चटकाएं।