Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2023 का पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें मजबूत हैं लेकिन जहां मुंबई ने पांच बार खिताब जीता है, वहीं आरसीबी अभी भी आईपीएल ट्रॉफी से वंचित है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मुंबई ने 2012 के बाद से कभी अपने आईपीएल अभियान की शुरूआत जीत से नहीं की है। आइए मैच से पहले जरूरी बातें जान लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 30
आरसीबी - 13 जीते
मुंबई - 17 जीते

पिछले पांच मैच 

इस मामले में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है जिसने एक दो नहीं बल्कि चार मैच जीते हैं। वहीं पिछले पांच मैचों में मुंबई को एक बार जीत मिली है जो साल 2020 में आई थी। 

पिच रिपोर्ट 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच छोटी सीमाओं के लिए जानी जाती है और अतीत में गेंदबाजों को रन रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। आईपीएल के दो सबसे बड़े टोटल इसी मैदान पर बने हैं। खेल में बल्लेबाज हावी हो सकते हैं और यह एक उच्च स्कोर वाला खेल हो सकता है। शाम का खेल होने के कारण ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है। 

मौसम 

मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के खेल खलल डालने की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति 20-30 किमी/घंटा के आसपास रहेगी। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि नमी 45-70 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है। 

संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, एसएस प्रभुदेसाई, माइकल ब्रेसवेल, एमके लोमरोर, जीजे मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, एचवी पटेल, आरजेडब्ल्यू टॉपले 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, एसए यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, एच शौकीन, सी ग्रीन, इशान किशन, के कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, जेपी बेहरेनडॉर्फ