Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हाल ही में कार हादसे का शिकार हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंत दिल्ली के कप्तान थे, अब उनका बाहर होना फ्रेंचाइजी के लिए तगड़ा नुकसान है। सौरव गांगुली को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि पंत अब आईपीएल के इस सीजन नहीं खेल पाएंगे। 

स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''ऋषभ पंत आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम के लिए ये शानदार आईपीएल रहेगा और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऋषभ पंत के ना होने का असर टीम पर जरूर पड़ेगा।''  पंत को आईपीएल 2021 के दौरान दिल्ली का कप्तान घोषित किया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहे थे। हालांकि दिल्ली की टीम क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी।

बता दें कि पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गई थी। वहीं पंत की पीठ पर चोटें आईं, साथ ही उनका दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था। माैजूदा समय मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। यही वजह है कि पंत अब आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। पंत के घुटने की सर्जरी हो चुकी है। अब उन्हें रिकवरी के लिए लंबा समय लग सकता है।