Sports

खेल डैस्क : दुबई में चल रही एशियन क्रिकेटर कौंसिल अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान उदय सहारन के 60 रनों की बदौलत पहले खेलते हुए 259 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने महज 2 विकेट खोकर 47 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की ओर से अज़ान अवैस ने 130 गेंदों पर 105 रन बनाए और पाकिस्तान की जीत की नींव रखी। भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें 7 विकेट से जीत मिली थी।

 

बहरहाल, रविवार को भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए आदर्श सिंह और अर्शीन कुलकर्णी की बदौलत ठोस शुरूआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। रुद्र पटेल के 1 रन पर आऊट होने के बाद आदर्श ने कप्तान उदय सहारन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। आदर्श ने 81 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया। उनके आऊट होते हुए मुशीर खान भी 2 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान उदय ने सचिन दास के साथ मिलकर स्कोर 200 पार लगाया। उदय ने 98 गेंदों पर 60 रन बनाए। जबकि सचिन ने 42 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर स्कोर 259 तक पहुंचाया।

 

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद जीशान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेटलिए। इसके अलावा आमिर हसन ने 56 रन देकर 2, उबेद शाह ने 49 रन देकर 2 तो अराफात मिनहस ने 40 रन देकर 1 विकेट लिया। 

 

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने सधी हुई शुरूआत की। हुसैन के 8 रन पर आऊट होने के बाद शाहजैब खान ने अजान अवैस के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। शाहजैब ने 88 गेंदों पर 63 रन बनाए जबकि अजान ने 10 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। अंत में कप्तान साद बेग ने 51 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम की ओर से मुरुगन अभिषेक ने 55 रन देकर 2 विकेट लिए।