Sports

नई दिल्ली : एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर की तैयारियों के अंतर्गत भारतीय जूनियर राष्ट्रीय टीम इटली में अभ्यास दौरे के लिए रवाना हुई जहां वह अमेरिका, मेक्सिको और स्लोवेनिया के खिलाफ खेलेगी। जिन खिलाडिय़ों का जन्म एक जनवरी 2004 को या इसके बाद हुआ है, वे इस ग्रुप का हिस्सा हैं और इन्हें कोचिंग बिबियानो फर्नांडिज ने दी है जिन्होंने अंडर-15 खिलाडिय़ों को मलेशिया में 2018 में हुई एएफसी अंडर-16 चैम्पयनिशप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया था। 
इटली में टीम एमयू-15 चैम्पियनशिप में भाग लेगी। टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन से एक मैच दूर थी लेकिन एकमात्र गोल से कोरिया गणराज्य से हार गई। भारतीय टीम 28 अप्रैल को अमेरिका, 29 अप्रैल को मेक्सिको और 30 अप्रैल को स्लोवेनिया से भिड़ेगी।