Sports

कराची : भारतीय उच्चायोग ने भारत में चल रहे मौजूदा विश्व कप के वीजा जारी करने के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कई पत्रकारों से उनकी वीजा की स्थिति का लेकर बात की और उनमें से दो ने पुष्टि की कि उन्हें विश्व कप के लिए वीजा मिल गया है। अन्य ने बताया कि उनके पास भारतीय उच्चायोग से फोन आया है और उन्हें वीजा प्रक्रिया के लिए आवेदन सौंपने को कहा गया है। 

एक पत्रकार ने कहा, ‘भारतीय अधिकारियों के पास जिन पत्रकारों के पासपोर्ट पहले से जमा है उनमें से कुछ से उच्चायोग ने संपर्क करके आश्वासन दिया है कि पत्रकारों के समूह द्वारा तैयार सूची के आधार पर वीजा जारी किए जाएंगे।' अन्य पत्रकार ने कहा, ‘‘स्पष्ट तौर पर वीजा भारतीय उच्चायोग द्वारा तय नियमों के आधार पर जारी किए जा रहे हैं।' 

उन्होंने कहा कि वीजा हासिल करने का प्रयास कर रहे कुछ पत्रकारों ने टूर्नामेंट के लिए भारत जाने का विचार छोड़ दिया है। कराची में सिंध खेल पत्रकार संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई पत्रकारों ने विश्व कप के लिए नहीं जाने का फैसला किया है। गुरुवार को विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने भी कहा कि वे पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों को वीजा जारी करने के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।