Sports

नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) प्रमुख आदिले सुमरिवाला ने गुरूवार को कहा कि एएफआई अगले साल ओलंपिक के लिए रणनीति बनाने के लिए हाई परफार्मैंस निदेशक रखेगा जिसके लिए सरकार ने जर्मनी के वोल्कर हरमन के नाम को मंजूरी दे दी है। हरमन इस पद के लिए दूसरे व्यक्ति होंगे, उनसे पहले रियो ओलंपिक पूर्व अक्तूबर 2015 में अमेरिका के 1968 मेक्सिको सिटी ओलंपियन डेरेक बूसे को इस पर नियुक्त किया गया जिन्होंने कार्यभार संभालने के सात महीने बाद इस्तीफा दे दिया था।

एएफआई प्रमुख ने कहा कि हरमन जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने हाई परफोरमेंस निदेशक की नियुक्ति स्पष्ट कर दी है और वह जल्द ही जुड़ जाएंगे। वह बहुत ही योग्य व्यक्ति हैं और उनका कार्यकाल ओलंपिक तक ही है।' सुमरिवाला ने कहा, ‘उनका काम योजना बनाना, रणनीति तैयार करना, तकनीकी पहलुओं को देखना, डाटा का अध्ययन करना, खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करना और खेल विज्ञान आदि को देखना होगा। वह दिन प्रतिदिन के परिचालन पहलुओं पर गौर नहीं करेंगे, यह काम मुख्य कोच का होगा।'