नई दिल्ली : एथलेटिक्स में भारतीय खिलाडिय़ों का पदक जीतने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भारतीय दौड़ाकों ने 4गुणा400 मीटर रिले रेस में भारत को सिल्वर मैडल दिला दिया है। भारत के दौड़ाकों ने 3.15.71 मिनट में रेस पूरी की सिल्वर जीता। भारत की ओर से इस मिक्स इवैंट में मोहम्मद अनस, राजू, हिमा दास और राजीव ओरिकिया ने हिस्सा लिया था। रेस में पहले नंबर पर बहरीन के खिलाड़ी रहे तो वहीं तीसरे स्थान पर कजाकिस्तान के।
गोल्ड विजेता बहरीन के खिलाड़ी रेस के दौरान