Sports

स्पोर्ट्स डेस्क, (जसमीत सिंह) : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के साथ टक्कर लेने के लिए तैयार है। 2015 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड को भारत कमतर नहीं आंक सकता। न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर अभी शानदार फॉर्म में चल रहा है। केन विलिम्यसन, रोज टेलर, मार्टिन गुप्टिल ने बीते साल जहां अपने बल्ले का जलवा दिखाया तो वहीं, ट्रेंट बोल्ट, ल्यूकी फार्गूसन जैसे गेंदबाज भी भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार होंगे। दोनों देशों के बीच अभी तक 101 मैच हुए हैं। इसमें भारत ने 51 तो न्यूजीलैंड ने 44 वनडे जीते हैं। पेश है- न्यूजीलैंड के 5 ऐसे क्रिकेटर जो भारतीय टीम कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

केन विलियम्सन का बल्ला उगलता है आग

India tour of new zealand 2019 : top 5 cricketer of new zealand

न्यूजीलैंड की टीम को सबसे बड़ी धार देने का काम इस वक्त कर रहे हैं उनके कप्तान केन विलियम्सन। पिछले साल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले विलिमम्सन का बल्ला खूब बोल रहा है। पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी विलियम्सन ने खूब रन बनाए। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 5 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। भारत के खिलाफ विलियमसन 18 मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 926 रन बना चुके हैं।
2018 में रिकॉर्ड : मैच 11, रन 468, औसत 46, सर्वश्रेष्ठ 115, शतक 1, अर्धशतक 2
ओवरऑल रिकॉर्ड : मैच 132, रन 5317, औसत 46, सर्वश्रेष्ठ 145, शतक 11, अर्धशतक 35

ट्रेंट बोल्ट की आंधी से होगा बचना

India tour of new zealand 2019 : top 5 cricketer of new zealand
न्यूजीलैंड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक ट्रेंट बोल्ट जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उनका खेल भी निखरता जा रहा है। 29 साल के बोल्ट ने बीते दिनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ वह 7 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, अपने पिछले 10 मैचों (वनडे और टेस्ट मिलाकर) में वह 26 विकेट झटका चुके हैं।
2018 में रिकॉर्ड : मैच 12, विकेट 22, औसत 28, सर्वश्रेष्ठ 5/17 
ओवरऑल रिकॉर्ड : मैच 71, विकेट 129, औसत 25, सर्वश्रेष्ठ 7/34

रोस टेलर है मजबूत मध्यक्रम की जान

India tour of new zealand 2019 : top 5 cricketer of new zealand
टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खतरा रोस टेलर से होगा। टेलर के भारत के खिलाफ आंकड़े बेहद शानदार है। वह भारत के खिलाफ 26 मैच खेल चुके हैं। इनमें दो शतक, 5 अर्धशतक की मदद से 1381 रन उनके नाम है। उनकी औस्त 84 है जो भारत के लिए चिंता का विषय है। बड़ी बात यह है कि रोस पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। इसी क्रम पर उन्होंने 20 शतक भी लगाए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड का मध्यक्रम तोडऩा भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती रहेगी।
2018 में रिकॉर्ड : मैच 11, रन 639, सर्वश्रेष्ठ 181, शतक 2, अर्धशतक 4
ओवरऑल रिकॉर्ड : 210 मैच, रन 7714 , औसत 47, सर्वश्रेष्ठ 181 शतक 20, अर्धशतक 45

ल्यूकी फार्गूसन अपनी स्पीड से चौंकाएंगे

India tour of new zealand 2019 : top 5 cricketer of new zealand

150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले फार्गूसन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का मादा रख सकते हैं। फार्गूसन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में 9 विकेट झटक चुके हैं।
2018 में रिकॉर्ड : मैच 9, विकेट 20, सर्वश्रेष्ठ 4/40, औसत 19
ओवरऑल रिकॉर्ड : मैच 21, विकेट 38, औसत 26, सर्वश्रेष्ठ 5/45

मार्टिन गुप्टिल है खतरनाक बल्लेबाज

India tour of new zealand 2019 : top 5 cricketer of new zealand

32 साल के गुप्टिल मौजूदा न्यूजीलैंड टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। वनडे करियर में दोहरा शतक लगा चुके गुप्टिल का वैसे भी भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत के खिलाफ 26 मैचों में वह 29 की औसत से 700 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। 
2018 में रिकॉर्ड : मैच 10, रन 423, सर्वश्रेष्ठ 100, औसत 47
ओवरऑल रिकॉर्ड : मैच 162, रन 6129, औसत 43, सर्वश्रेष्ठ 237, शतक 14, अर्धशतक 34