Sports

नई दिल्लीः इंग्लैंड दौरे पर फेल हुई भारतीय टीम को अब नवंबर 2018 से लेकर जनवरी 2019 तक आॅस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर उसे तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी होगी। इस सीरीज का आगाज तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगा जिसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा।

21 से 15 नवंबर तक चलने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 6 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। इसके बाद 12 से लेकर 18 जनवरी तक टीम को सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में तीन वनडे मैच खेलने हैं। 

PunjabKesari

आॅस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का कार्यक्रम-

टी-20
(21 नवंबर) पहला टी-20- ब्रिस्बेन, दोपहर 2.30 बजे
(23 नंवबंर) दूसरा टी-20- मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे
(25 नवंबर) तीसरा टी-20- सिडनी, दोपहर 1.30 बजे 

टेस्ट 
(6 दिसंबर से 10 दिसंबर) पहला टेस्ट- एडिलेड, सुबह 6.00 बजे
(14 दिसंबर से 18 दिसंबर) दूसरा टेस्ट- पर्थ, सुबह 8.00 बजे
(26 दिसंबर से 30 दिसंबर) तीसरा टेस्ट- मेलबर्न, सुबह 5.00 बजे
(3 जनवरी से 7 जनवरी) चौथा टेस्ट- सिडनी, सुबह 5.00 बजे

वनडे
(12 जनवरी 2019) पहला वनडे- सिडनी, सुबह 8.50 बजे
(15 जनवरी 2019) दूसरा वनडे- एडिलेड सुबह 9.20 बजे
(18 जनवरी 2019) तीसरा वनडे- मेलबर्न सुबह 8.50 बजे