Sports

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेला गया टी20 सीरीज का आखिरी मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने का सिलसिला जारी रखा। आपको बता दें कि भारत ने जीत का सिलसिला साल 2016 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू किया था और उसके बाद लगातार तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत प्राप्त की। 

तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत की जीत-

-
साल 2016 में भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज

- साल 2016 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

- साल 2016 में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

- साल 2017 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

- साल 2017 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

- साल 2017 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज

- साल 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

- साल 2018 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज 

ऐसे जीता इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और जोस बटलर ने जोरदार शुरुआत की। रॉय ने 31 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। कप्तान ईयोन मोर्गेन एक बार फिर असफल रहे। वह केवल छह रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे। बैन स्टोक्स और जोनी बैयरस्टो ने तेज तर्रार पारियां तो जरूर खेलीं लेकिन अंत के ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 200 से पार जाने से रोक दिया। 

फिर बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शिखर धवन महज पांच रन बनाकर विली की गेंद पर बैल को कैच थमा बैठे थे। लेकिन इसके बाद रोहित शमा ने लोकेश राहुल 19 और कप्तान विराट कोहली 43 के साथ तेज तर्रार पार्टनरशिप निभाई। अंत में हार्दिक पांड्या ने भी आकर हाथ खोले। उन्होंने चार चाके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।