Sports

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, सेमीफाइनल मैच के दौरान कुछ ऐसे पल भी आए जो भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में रहने वाली तल्खी से उलट थे। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जिस खेल भावना का प्रदर्शन किया, उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।


पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीता भारतीय फैंस का दिल
सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के नायक रहे शुभमन गिल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके जूते का फीता खुल गया और वह रुक गए। इसी बीच पाकिस्तान फील्डर ने आगे आकर गिल की मदद की और उनके जूते का फीता बांधा। 

PunjabKesari

भारतीय खिलाड़ियों ने जीता पाकिस्तान फैंस का दिल
ऐसा ही एक पल पाकिस्तान की बैटिंग के वक्त भी आया। इसमें भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ी के फीते बांध रहा था। जहां एक तरफ दोनों देशों की राष्ट्रीय टीमें एक-दूसरे के साथ खेलने को तैयार नहीं है, वहीं इन युवा खिलाड़ियों ने खेल और दोस्ती की भावना को दिखाया है।