Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी विश्र्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की करारी हार हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से पीछे छोड़ दिया और सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि अब हार का गम भुलाकर भारत अब जुलाई में होने वाले विंडीज दौरे की तैयारियों में जुट गया है। भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा, जिसमें दर्शकों को रात तक जागना होगा। तो आईए जानते हैं कि कहां, कब और कितने बजे होंगे मैच-


टेस्ट मैचों का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच ; 12 जुलाई से 16 जुलाई, विंडसर पार्क, रोसो, डोमिनिका, रात 7 : 30 बजे
दूसरा टेस्ट मैच ; 20 जुलाई से 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल,  त्रिनिदाद, रात 7 : 30 बजे

वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वंडे ; 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, रात 7 : 00 बजे
दूसरा वंडे ; 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, रात 7 : 00 बजे
तीसरा वंडे ; 01 अगस्त, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद, रात 7 : 00 बजे


टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20 ; 03 अगस्त, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद, रात 8 : 00 बजे
दूसरा टी-20 ; 06 अगस्त,  ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद, रात 8 : 00 बजे
तीसरा टी-20 ; 08 अगस्त, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, रात 8 : 00 बजे
चौथा टी-20 ; 12 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, रात 8 : 00 बजे
पांचवा टी-20 ; 13 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, रात 8 : 00 बजे