Sports

चेन्नई : चेपॉक स्टेडियम में विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का बल्ला एक बार फिर से टीम इंडिया के खिलाफ बोला। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत से मिले 289 रनों के लक्ष्य के बाद हेटमायर ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर ला खड़ा किया। हेटमायर ने इस दौरान अपने करियर का पांचवां शतक तो लगाया ही साथ ही साथ पहले 5 शतक 85 से कम गेंदों पर पूरा करने वाले विश्व कप के पहले बल्लेबाज भी बन गए। देखें रिकॉर्ड-

विंडीज के लिए 5 वनडे शतक (कम पारियों में)

IND vs WI : Shimron Hetmyer make unique records in ODI format
38 शिमरोन हेटमायर
46 शाई होप
52 ग्रीनिज ग्रेन्डिज
54 विवियन रिचड्र्स
66 क्रिस गेल
69 डेसमंड हैन्स
83 ब्रायन लारा

शिमरोन हेटमायर के वनडे शतक

78 बनाम यूएई, हरारे
84 बनाम बांगलादेश, प्रोविडेंस
74 बनाम भारत, गुवाहाटी
82 बनाम इंगलैंड, ब्रिजेट
85 बनाम भारत, चेन्नई
हेटमायर ने पांचों शतक और 85 से कम गेंदों पर बनाए।

बल्लेबाज जिन्होंने शतक 100+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए

IND vs WI : Shimron Hetmyer make unique records in ODI format
25 एबी डिविलियर्स
10 एजाज अहमद
9 जॉनी बेयरस्टो
6 शाहिद अफरीदी
5 शिमरोन हेटमायर

वनडे में हेटमायर के 50 छक्के भी पूरे

हेटमायर भारत के खिलाफ 10 मैचों में 459 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और अर्धशतक भी लगाया। हेटमायर ने चेन्नई में 139 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और सात छक्के भी लगाए। हेटमायर के अब वनडे क्रिकेट में 50 छक्के भी हो गए हैं।