Sports

खेल डैस्क: टी-20 विश्व कप 2022 के पहले ही मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट फैंस निराश दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भारतीय टीम को जीत के लिए चीटिंग करने का आरोप लगाया। फैंस का आरोप था कि आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज की फेंकी जिस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया, वह वैध फैसला नहीं था। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस गेंद की ऊंचाई को लेकर नारजगी व्यक्त कर रहे थे। उनका कहना था कि गेंद कंधे की ऊंचाई से काफी नीचे थी और कोहली ने क्रीज से लगभग बाहर आकर यह शॉट लगाया था। देखें ट्विट्स-

 

पाकिस्तानी फैंस की चिंता पर भारतीय फेंस ने भी जमकर की ट्रोलिंग

 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे। हालांकि उनकी शुरूआत खराब रही थी क्योंकि रिजवान 4 तो बाबर आजम 0 पर आऊट हो गए थे। लेकिन शान मसूद ने 52 तो इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाकर पाकिस्तान को बुरी हालत से निकाल लिया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी राहुल (4) और रोहित (4) के जल्द विकेट गंवा दिए। लेकिन विराट ने (82) हार्दिक (40) के साथ मिलकर टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।